¡Sorpréndeme!

अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर पर पोक्सो एक्ट में केस दर्ज | Allegation Of Showing Obscenity With Children In Marathi Film

2022-02-23 4 Dailymotion

#MaheshManjrekar #PoscoAct #Mumbai

मशहूर फिल्म अभिनेता और निर्देशक महेश मांजरेकर पर पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। ये मुकदमा मराठी फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने के आरोप में किया गया है। वहीं मांजरेकर के खिलाफ आईपीसी की धारा 292, 34, पॉक्सो धारा 14 और आईटी धारा 67, 67 बी के तहत मामला दर्ज करते हुए अदालत ने मामले में जांच के आदेश दे दिए है